App Lock se delete huye photo video Wapas Kaise Laye 100% | how to recover delete photo in android

App Lock se delete huye photo video Wapas Kaise Laye 100% | how to recover delete photo in android

 

नमस्कार दोस्तों आज आप लोगों को बताने वाला हूं कि अगर आप लोग किसी भी लॉक वाले जो अप होते हैं जिसमें फोटो वीडियो आप लॉक करके रखते हो अगर इस तरीके के किसी भी थर्ड पार्टी ऐप से आपका फोटो वीडियो परमानेंटली डिलीट हो गया हमेशा के लिए अगर डिलीट हो गया है गलती से हुआ है या फिर आपने खुद कर दिया है और अब दोस्तों आपको अगर रिकवर करना है तो आप कैसे रिकवर कर सकते हो आज आप लोगों को बताऊंगा

तो चलिए दोस्तों सबसे पहले हम एप्लीकेशन को ओपन कर लेते हैं और ऐप ओपन करने के बाद हम एप्लीकेशन में किस तरीके से प्रक्रिया करेंगे जिससे कि हम डिलीट हुई फोटो वीडियो अपनी रिकवर कर पाए तो इसके बारे में हम सीख लेते हैं

 

जैसे ही आप App Download कर लेते हो उसके बाद आपको ऐप ओपन करना है ओपन करने के बाद आपको एक छोटा सा बॉक्स दिखेगा उस पर टिक लगा देना है उसके बाद Start now के ऊपर क्लिक कर देना है फिर ऐप ओपन हो जाएगा

Friends उसके बाद आपको यहां पर कोने में एक सेटिंग का icon दिखेगा इसके ऊपर क्लिक कर देना है क्लिक करने के बाद आप सेटिंग के अंदर आओगे

तो यहां पर hidden files का एक ऑप्शन मिलेगा इसको आपको on कर देना है

उसके बाद आपको यहां पर इंटरनल स्टोरेज के ऊपर क्लिक कर देना है

और फिर आपको यहां पर उसी App के नाम से Folder मिलेगा जो आपने Delete कर दिया है या फिर जिसके अंदर से आपकी फोटो वीडियो डिलीट हो चुकी है अब आपको उस ऐप के फोल्डर पर क्लिक करना है

उसके बाद आपको उस फोल्डर के अंदर आना है और यहां पर आपको कुछ फाइल्स देखने के लिए मिलेंगे तो अब आपको करना क्या है इसको सिलेक्ट करना है किसी एक फाइल को

उसके बाद आपको रिनेम के ऊपर क्लिक करना है और रिनेम में आपको जेपीजी लिखना है

जैसे ही आप क्लिक करते हो उसके बाद यहां पर आपको डॉट के बाद जो भी लिखा हुआ मिलता है उसको डिलीट कर देना है

जैसे अभी आप यहां पर देख पा रहे होगे मैंने जेपीजी लिख दिया है तो इसी तरीके से आप को डांट के बाद .Jpg लिखना है और उसके बाद आपको Rename के ऊपर क्लिक कर देना है फिर आपका यह फोटो फॉर्मेट में कन्वर्ट हो जाएगा फिर आप इसे देख पाओगे

 

जैसे कि अभी आप यहां पर देख सकते हो कुछ इस तरीके से फिर आपका यहां पर फोटो दिखने लगेगा जब आप डॉट के बाद JPG लिख दोगे 
 
 
दोस्तों मेरे को उम्मीद है कि आप लोगों को समझ में आ गया होगा कि किस तरीके से हम अपने App Lock की डिलीट हुई फोटो वीडियो कैसे रिकवर कर सकते हैं और दोस्तों अगर आपको यहां पर समझ में नहीं आ रहा है तो आपको एक वीडियो दिख रहा होगा नीचे मेरा आप यह वीडियो देख लेना
 
 
 

Related Articles