kisi ek number ki incoming call kaise band kare | how to block incoming calls for particular number
नमस्कार दोस्तों क्या आप लोग कुछ लोगों से परेशान हो और आप चाहते हो कि वह बंदा जब फोन करें तो आपके पास कॉल ना आए दोस्तों आज हम इस पोस्ट में सिखाने वाले हैं कि किसी एक नंबर का अगर आप इनकमिंग कॉल बंद करना चाहते हो उसको स्विच ऑफ बताएं तो दोस्तों ऐसा आप कैसे कर सकते हो आज आपको इस पोस्ट में हम बताएंगे
दोस्तों सबसे पहले आपको इस पोस्ट के लास्ट में जाना है और वहां से ऐप डाउनलोड बटन के ऊपर क्लिक करके इस ऐप को डाउनलोड करके आपको ओपन करना है और फिर दोस्तों यहां पर गेट स्टार्टेड के ऊपर क्लिक कर देना है
उसके बाद दोस्तों यहां पर एक्सेप्ट के ऊपर क्लिक करना है और यह एप्लीकेशन कुछ आपसे परमिशन मांगता है तो आपको यह परमिशन इस एप्लीकेशन को देना होगा उसके बाद ही यह एप्लीकेशन आपके फोन में अच्छी तरीके से काम कर पाएगा
उसके बाद दोस्तों यहां पर आप देखोगे आपको दो बटन देखने के लिए मिल जाती हैं एक एक्सेप्ट का और एक डिक्लाइन के नाम से अब आपके ऊपर जो हेयर कलर में आपको बटन दिखता है एक्सेप्ट वाला उसके ऊपर आपको क्लिक कर देना है
उसके बाद दोस्तों यहां पर आपके फोन में जितने भी Dailer होंगे वह सब आपके यहां पर देखने के लिए मिल जाते हैं आप इसमें से दोस्तों दूसरा वाला जो आपको दिख रहा है अभी इस समय Easy Dailer के नाम से आपको इसको यहां पर क्लिक करके Default में सेट कर लेना है
डिफॉल्ट में सेट करने के लिए दोस्तों यहां पर नीचे आपको देखने के लिए मिल जाता है set as default अब आपको इसके ऊपर क्लिक करके और Easy Dailer को डिफॉल्ट में सेट कर लेना है
उसके बाद दोस्तों यहां पर आप देखोगे आपके ऊपर तीन बिंदी देखने के लिए मिलेंगे जब यह एप्लीकेशन खुल जाता अब आपके यहां पर ऊपर तीन बिंदी के ऊपर क्लिक कर देना है एक बार
उसके बाद दोस्तों यहां पर आप देखोगे दूसरे नंबर पर आपको देखने के लिए मिल जाता है Blocked Numbers के नाम से आपको इसके ऊपर एक बार क्लिक कर देना है
उसके बाद दोस्तों यहां पर आपको एक प्लस का बटन देखने के लिए मिल जाता है जैसे कि यहां पर आप देख पा रहे होंगे अब आपके यहां पर इस प्लस के बटन के ऊपर एक बार क्लिक कर देना है
उसके बाद दोस्तों यहां पर आप देखोगे आपको देखने के लिए मिल जाता है कंटिन्यू के नाम से एक बटन अब आपको इस कंटिन्यू वाले बटन के ऊपर एक बार क्लिक कर देना है
उसके बाद दोस्तों यहां पर आपको वह फोन नंबर डालना है जिसे आप कॉल ब्लॉक करना चाहते हो जिस नंबर से आप चाहते हो इनकमिंग कॉल आपके पास ना आए उसे नंबर को यहां पर डालने के बाद दोस्तों ब्लॉक के ऊपर क्लिक कर देना है
उसके बाद दोस्तों यहां पर आप देखोगे तो वह नंबर आपको देखने के लिए मिल जाएगा जिसको अभी हमने ब्लॉक किया है और दोस्तों इसी तरीके से आप जितने मर्जी उतने नंबर आप ब्लॉक कर सकते हो और अगर आपको इसे हटाना है ब्लैक लिस्ट से तो यहां पर आप इसे हटा भी सकते हो