और उसके बाद फिर वहां पर आपको बहुत सारे डुप्लीकेट ऐप देखने के लिए मिल जाएंगे जो इसी आपके जैसे होंगे तो आप उसमें कंफ्यूज हो जाओगे कि आपको कौन सा ऐप डाउनलोड करना है तो इसीलिए मैंने मेरे जो ब्लॉक का ही आर्टिकल है सबसे लास्ट में आपको जाना है और वहां पर आपको एक डाउनलोड बटन दिख रहा होगा
रेड कलर में आपको उस डाउनलोड बटन के ऊपर क्लिक करना है जैसे आप डाउनलोड बटन के ऊपर क्लिक करोगे उसके बाद फिर आप सीधा प्ले स्टोर पर चले जाओगे और वहां से जा करके फिर आपको सबसे पहले आपको डाउनलोड करना है
आप जैसे ऐप डाउनलोड करते हो डाउनलोड करने के बाद फिर आपको थोड़ी देर वेट करना है वह इंस्टॉल हो जाए आपकी फोन में से इंस्टॉल हो जाता है फोन में फिर आपको अपने फोन के ऐप्स के अंदर जाना है और वहां से उस ऐप को ओपन करना है जैसे आप ओपन करते हो तो आपके सामने कुछ इस तरीके से इंटरफेस आएगा जैसे कि आप मुझे स्क्रीनशॉट देख सकते हो
तो अगर आपने ऐप को डाउनलोड कर लिया और आपने इंस्टॉल करके ऐप को ओपन कर लिया है तो अभी अगर आपका ओरिजिनल एप्लीकेशन होगा तो फिर कुछ इस तरीके से ओपन होगा जिसका मैंने डाउनलोडिंग दिया कर आपको उसी को डाउनलोड की होगी तो आपके सामने आप कुछ इस तरीके से ओपन हो जाएगा
जैसे कभी आप नीचे जो स्क्रीनशॉट है उसमें देख सकते हो अब आपको करना क्या यहां पर यहां पर जो आप देखोगे स्क्रीनशॉट में स्टेप वन लिखा है तो इसी तरीके से आपको अपना वह ऐप्स अलग करना जिसको आप अपने एसडी कार्ड में डालना चाहते हो आपको उसको यहां पर एक बार क्लिक करना उसको सिलेक्ट करना है उसको जैसे ही आप सिलेक्ट कर लेते हो
उसके बाद जैसे ही आप अपना वह ऐप सिलेक्ट कर लेते हों जिसको आप उसे सिलेक्ट करोगे फिर आप ऊपर देखोगे आपके सामने तीन ऑप्शन जाएंगे पहले आएगा सर्च का और दूसरा रहेगा menu का और 3 डॉट आपको देखने के लिए मिल जाएंगे अब आपको वहां पर ही जो 3 dot देखने के लिए मिलते हैं उसके ऊपर क्लिक कर देना एक बार
जैसे कि आप देख सकते हो यहां पर जैसे आपने 3dot के ऊपर क्लिक कर दिया फिर आपके सामने यहां पर बहुत सारे ऑप्शन आ जाते हैं जैसे कि शो सिस्टर मैप्स खोलो वोट कॉपी लिंक सर्च इन प्ले स्टोर लॉन्च और एक ऑप्शन आपको यहां पर देखने के लिए मिलता है जिसमें लिखा होता है शेयर लिंक अब आपको अगर अपना एप्लीकेशन है
उससे अगर आप अपनी किसी दूसरे फोन में भेजना चाहते हो ब्लूटूथ के थ्रू यानी कि बिना इंटरनेट के अगर आप एप्स शेयर करना चाहते हो तो इसके लिए आपको यहां पर सबसे पहले आपको वह ऐप्स अलग करना होगा जिसको आप भेजना चाहते हो अपने दूसरे फोन में ब्लूटूथ के जरिए आपको यहां पर शेयर लिंक वाला जो ऑप्शन है इसको सिलेक्ट करना है सिलेक्ट करने का मतलब यह क्या उसके ऊपर क्लिक कर दीजिए जो शेयर लिंक लिखा हुआ है
उसके बाद यहां पर आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन आएंगे जैसे कि आप अपने इस एप्लीकेशन का जो लिंक है वह शेयर कर सके जितने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म होंगे जितने भी एप्स आपने इंस्टॉल किए हैं वह सभी आपको यहां पर देखने के लिए मिल जाएंगे
तो आपको यहां पर ब्लूटूथ ढूंढना है कि ब्लूटूथ का ऑप्शन कहां पर है आप आगे पीछे स्क्रॉल करके आप देख लीजिए जहां पर भी आपको ब्लूटूथ वाला ऑप्शन दिखता है वही पर आपको रुक जाना है अब आपको एक ब्लूटूथ का जो आइकन देखेगा उसके ऊपर क्लिक करना होगा जैसे या ब्लूटूथ के ऊपर क्लिक करोगे फिर आपका ब्लूटूथ ऑन हो जाएगा
तो अब अपने जितने भी एप्स सिलेक्ट किए उसके बाद आपने ब्लूटूथ के ऊपर क्लिक कर दिया अब आपका ब्लूटूथ ऑन हो जाता है और अब आप यहां पर जिस भी फोन में यह सारे आप भेजना चाहते हो ब्लूटूथ के थ्रू अब आपको सबसे पहले अपने दूसरे फोन का जो ब्लूटूथ है उसको ऑन कर देना है
जैसी आप अपने दूसरे फोन का ब्लूटूथ ऑन करते हो फिर आपके फोन में यहां पर वह देखने के लिए आपको मिल जाएगा जो आपने जिसका ब्लूटूथ ऑन किया या नहीं आपका जो दूसरा फोन है उसका आपको नाम आपको यहां पर देखने के लिए मिलेगा
तब आपको उसी नाम के ऊपर क्लिक करना है जो आपको नाम अभी दिख रहा है दूसरे फोन का उसके ऊपर आप क्लिक कर दीजिए जैसे क्लिक करोगे उसके बाद आपके दूसरे फोन में एक मैसेज जाएगा
जिसमें कि आपको उसे एक्सेप्ट करना पड़ेगा जो हम यहां से एप्लीकेशन भेज दें तो उसको जब आप except कर लिया जाएगा उसके बाद यहां से आप जितने भी एप्लीकेशन भेज रहे थे जिनको आपने सिलेक्ट किया था वह सारे ऐप बिना इंटरनेट के वह ऑफलाइन आपके उस फोन में चले जाएंगे बहुत ही आसान तरीके से
तो आज के Blog में हमने देखा कि ब्लूटूथ से एप कैसे शेयर कर सकते हैं अपने दूसरे फोन में विदाउट इंटरनेट तो दोस्तों अगर आपको कुछ समझ में नहीं आ रहा है यानी कि मेरे स्टेप बताए हुए आप फॉलो नहीं कर पा रहे हो या फिर कोई और दिक्कत आ रही है
जैसे कि आप आपके सामने उस तरीके से ओपन नहीं हो पा रहा है या फिर आप में कोई दिक्कत आ रही है या फिर जवाब शेयर करो तो ब्लूटूथ में कोई दिक्कत आ रही है कहीं पर भी अगर आपको कोई प्रॉब्लम आ रही है
और आप किसी भी कारण से आप आप अपने दूसरे फोन में नहीं भेज पा रहे ब्लूटूथ के थ्रू तो अब आपको करना क्या है वह भी बता देता हूं तो ऐसे में आप मुझे इंस्टाग्राम पर मैसेज कर सकते हो
और मेरे इंस्टाग्राम का यूज करने में वह मेरे आपको यूट्यूब चैनल पर मिल जाएगा जो मेरे युटुब चैनल का नाम है आर जी टेक्निकल बाय अब वहां पर जा कर के मेरा यूज़र नेम निकाल लो और फिर आप मुझे इंस्टाग्राम पर विद स्क्रीनशॉट मैसेज भेज दो