I’d 116 Smartwatch Phone से Connect नहीं हो रही है क्या करें

 

I'd 116 Smartwatch
नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है Rg Support Boy Website में दोस्तों आज आपको बताने वाला हूं कि अगर आपका स्मार्ट वॉच आपके फोन से कनेक्ट नहीं हो रहा है तो दोस्तों इसको हम कैसे सही करेंगे और अपने स्मार्ट वॉच को अपने मोबाइल से कैसे कनेक्ट कर सकते हैं आज के इस पोस्ट में आपको बताऊंगा

Id 116 Smartwatch चार्ज कैसे करें?

I'd 116 Smartwatch Step 1 : दोस्तों सबसे पहले आपको अपने Id 116 Smartwatch को कुछ इस तरीके से चार्ज कर लेना है क्योंकि हो सकता है कि आपका स्मार्ट वॉच ऑन ही नहीं हो रहा हो तो दोस्तों कुछ इसी तरीके से हम Id 116 Smartwatch को चार्ज भी कर सकते हैं

Step 2 : उसके बाद दोस्तों यहां पर आपको अपने Id 116 Smartwatch में More वाले ऑप्शन पर आपको दबाकर के रखना है और उसके बाद दोस्तों आपको एक और ऑप्शन देखने के लिए मिलेगा Looking For के नाम से अब आपके दोस्तों यहां पर आकर के रुक जाना है और उसके बाद दोस्तों आपको अपने फोन से कनेक्ट करना है अभी आपका Id 116 Smartwatch मोबाइल से कनेक्ट होने के लिए रेडी हो चुका है Step 3 : उसके बाद दोस्तों यहां पर जैसे कि देख पा रहे होंगे आप मैं यहां पर एक एप्लीकेशन ओपन किया हुआ है और दोस्तों इस ऐप का डाउनलोड बटन आपको इस पोस्ट के सबसे लास्ट में मिल जाएगा तो वहां से आप इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपको इसको ओपन कर लेना है Step 4 : उससे बात दोस्तों यहां पर आपके सामने User Protocol के नाम से एक मैसेज देखने के लिए मिलेगा और दोस्तों यहां पर आपको एक बटन देखने के लिए मिलेगा Agree के नाम से आपको इस बटन के ऊपर एक बार क्लिक कर देना है
Step 5 : उसके बाद यहां पर दोस्तों इस App का डैशबोर्ड आपको कुछ इस तरीके से देखने के लिए मिलेगा आप दोस्तों नीचे आप देखोगे तो आपको एक बटन देखने के लिए मिलेगा Set के नाम से आपको इसके ऊपर Click कर देना है Step 6 : जैसे कि दोस्तों यहां पर आप देख सकते हो मैंने सेट बटन पर क्लिक कर दिया है जैसे आप इस पर क्लिक करोगे तो यह डार्क ग्रीन में हो जाएगा और यहां पर आपको ऊपर में बहुत सारे ऑप्शंस देखने के लिए मिल जाएंगे Step 7 : जैसे कि दोस्तों यहां पर आप देख सकते हो पहले नंबर पर आपको एक बटन देखने के लिए मिलेगा Bind device to experience more feature के नाम से अब अपको दोस्तों इसके ऊपर एक बार क्लिक कर देना है और फिर आपकी Id 116 Smartwatch की Scanning शुरू हो जाएगी
Step 8 : उसके बाद दोस्तों यहां पर आपके घड़ी का नाम देखने के लिए मिलेगा कुछ इस तरीके से अब आपको इस वॉच पर क्लिक कर देना है और फिर यह दोस्तों आपका फोन से वॉच कनेक्ट हो जाएगी

घड़ी फोन से Connect हो गई है कैसे पता चलेगा ?

Step 9 : और दोस्तों जैसे ही आपका Id 116 Smartwatch आपके फोन से Connect होगा उसके बाद दोस्तों यहां पर ऊपर आपको एक Notification आ जाएगा Connected के नाम से और इस तरीके से आपको पता चल जाएगा कि आपका Id 116 Smartwatch आपके फोन से Connect हो चुका है Step 10 : उसके बाद दोस्तों यहां पर आपको एक बटन देखने के लिए मिल जाएगा Find के नाम से अब दोस्तों अगर इस बटन पर आप क्लिक करते हो तो आपका घड़ी कहीं पर भी रखा हो Vibrate करना Start कर देगा तो दोस्तों इस Find बटन की मदद से आप अपनी घड़ी को ढूंढ सकते हो और यह भी Check कर सकते हो कि आपका घड़ी आपके फोन से Connect हुआ है या फिर नहीं

सिर्फ घड़ी से कैसे पता करें Phone से Connect है या नहीं

I'd 116 Smartwatch

उसके बाद दोस्तों आपकी घड़ी में भी कुछ इस तरीके से एक छोटा सा साइन देखने के लिए मिलेगा जैसे कि हमारे फोन में Hotspot का होता है बिल्कुल उसी तरीके से आपको आपके घड़ी में कोने में एक छोटा सा इस तरीके से निशान मिलेगा जिसकी मदद से आप यह देख पाओगे कि आपका घड़ी इस समय आपके फोन से कनेक्ट है या फिर नहीं

App कैसे Download करें ?

दोस्तों सबसे पहले आपको देखना है नीचे एक Download बटन आपको देखने के लिए मिल रहा होगा आपको उस Download बटन के ऊपर क्लिक करना है और फिर 20 सेकंड इंतजार करना है फिर Open बटन पर क्लिक करके Play Store से App को Download कर लेना है

 

DOWNLOAD APP  

 

आज हमने इस Post से क्या सीखा है ?

दोस्तों आज के इस पोस्ट से हमने सीखा है कि हमारी Id 116 Smartwatch हमारे फोन से कनेक्ट नहीं हो रही थी तो हम किस तरीके से अपनी Id 116 Smartwatch को अपने मोबाइल से कैसे कनेक्ट कर सकते हैं आशा करता हूं दोस्तों मेरी दी गई जानकारी आप लोगों को समझ में आ गई होगी

 

Id 116 Smartwatch के कुछ सवाल जवाब 

सवाल : मेरी स्मार्ट घड़ी मेरे फोन से कनेक्ट क्यों नहीं हो रही है ?

जवाब : अपने स्मार्ट घड़ी की सेटिंग रिसेट करके दोबारा कनेक्ट करो

सवाल : मेरी घड़ी Fitpro ऐप से कनेक्ट क्यों नहीं हो रही है ?

जवाब : अपनी घड़ी में रिसेट ऑप्शन पर क्लिक करके दोबारा कनेक्ट करें

सवाल : स्मार्ट वॉच के साथ फोन कैसे कनेक्ट करें ?

जवाब : आपकी स्मार्ट वॉच के लिए जो ऐप उपलब्ध है उसको डाउनलोड करके उस App की मदद से कनेक्ट करें

सवाल : स्मार्ट वॉच कैसे एक्टिवेट करें ?

जवाब : सबसे पहले चार्जिंग से कनेक्ट करें फिर पावर बटन प्रेस करके ऑन करें

सवाल : Fitpro स्मार्ट वॉच को मोबाइल से कैसे कनेक्ट करें?

जवाब : Fitpro ऐप इंस्टॉल करो और वॉच स्कैन करके कनेक्ट करो

सवाल : मेरी स्मार्ट घड़ी काम क्यों नहीं कर रही है ?

जवाब : सबसे पहले चार्जिंग पर कनेक्ट करें पावर बटन प्रेस करें और फिर अपने फोन से कनेक्ट करें

सवाल : स्मार्टवॉच को फोन से जोड़ने के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है ?

जवाब : वैसे तो सभी ऐप बढ़िया है लेकिन किस कंपनी का वॉच है उस कंपनी के हिसाब से आपको ऐप डाउनलोड करना है

सवाल : Fitpro App क्या है ?

जवाब : Fitpro App Smartwatch को Phone से मैनेज करने के लिए यूज किया जाता है

इस Post को भी पढ़ें : Sirf Ek Number Ki Outgoing Call Kaise Band Kare

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *