Free Me Paise Kaise Kamaye 5 रियल तरीके ऑनलाइन पैसे कमाने के
Free Me Paise Kaise Kamaye: यदि आपने corona का समय देखा है, और आपके घर पर पैसे की दिक्कत हुए थी, तो आपको यह पता होगा की पैसा कितना जरुरी है, कही जाने के लिए पैसे चाहिए, खाने के लिए पैसे चाहिए, कपड़े पहनने के लिए पैसे चाहिए, घर बनाने के लिए पैसे चाहिए, हर एक छोटा या बढ़ा काम करने के लिए सभी को पैसे चाहिए,
तो इसलिए सभी को पैसे कमाना भी चाहिए, अगर आप पैसे कामना चाहते है, तब आप इस लेख को पढ़े इस लेख में आपको पैसे कमाने के 5 तरीके पढ़ने के मिलेंगे मैंने इस लेख में 5 Online पैसे कमाने के तरीके बताए है, अगर आप थोड़े बहुत पढ़े लिखे है तो आप इन 5 तरीको से पैसे कमा सकते है तो कौन से तरीके जानने के लिए आप 5 तरीके पैसे कमाने के पढ़े,
Free Me Paise Kaise Kamaye
फ्री में पैसे कमाने के लिए आपको कोई ऐसा काम करना होगा जिसमें पैसे ना लगाना पड़े जैसे की ऑफलाइन की बात की जाए तो आप मजदूरी कर सकते हैं इसमें आपको एक भी रुपए लगाने की जरूरत नहीं है आपको हर दिन के पैसे घंटे के हिसाब से काम करने के मिल जाएंगे।
और अगर आपको ऑनलाइन फ्री में पैसे कमाना है तो Online Free में पैसे कमाने के लिए आपको कोई ऐसी Skills सीखनी होगी, जिसकी डिमांड अधिक हो काम करने वाले कम हो तब आप फ्री में पैसे कमा सकते हैं,
तो इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको ऐसे पांच तरीके पता चलेंगे जिनसे आप फ्री में बिना पैसे लगाए, पैसे कमा सकेंगे, तो Free Me Paise Kaise Kamaye यह जानने के लिए या फ्री में पैसे कमाने के तरीके जानने के लिए अब आप आर्टिकल को पढ़ाना शुरू कीजिए।
Online पैसे कमाने के 5 तरीके
इस आर्टिकल को आगे पढ़ने से पहले आप यह जान लें कि इस आर्टिकल में पैसे कमाने का कोई भी ट्रिक नहीं बताया है यहां पर पैसे कमाने के ऐसे स्किल के बारे में जानकारी दी है जिसको सीख कर आप महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं,
1# Content राइटिंग से पैसे कमाए
यदि आप content writing क्या होती है, नहीं जानते तो पहले content writing क्या है? जान ले, इस आर्टिकल में जो आप हिंदी में लिखे हुए शब्द पढ़ रहे हैं, यह content writing है इसको मैंने लिखा है, कंटेंट राइटिंग का मतलब होता है अपनी जानकारी को किसी दूसरे के पास शेयर करना,
जैसे कि मुझे Free Me Paise Kaise Kamaye पता है, तो मैं आपको इस आर्टिकल में लिखकर बता रहा हूं, इसी तरह से आपको भी किसी भी क्षेत्र में जानकारी है और आप उस जानकारी को लोगों के पास शेयर करना चाहते हैं,
तो आप लिखकर वेबसाइट पर पब्लिश करके लोगों के पास शेयर सकते हैं और इसके बदले में पैसे भी मिलेंगे, तो अगर आप कंटेंट राइटिंग करके पैसे कमाना चाहते हैं, तो सबसे पहले तो आप content writing करना सीखें, उसके बाद content writing का काम ले और काम करके वेबसाइट Owner को दें उसके बाद आपको पैसे मिलेंगे।
content writing की सबसे बड़ी बात यह है, आपको इस काम को करने के लिए एक भी रुपया लगाने की जरूरत नहीं है, कंटेंट राइटिंग काम करने के लिए आपके पास पुराना या नया लैपटॉप या कंप्यूटर होना चाहिए मोबाइल से भी आप कर सकते हैं,
2# Video Editing से पैसे कमाए
Free में ऑनलाइन पैसे कमाने का Video Editing भी एक बहुत ही अच्छा तरीका है, Video Editing क्या है? आप नहीं जानते हैं तो मैं आपको बता दूं, जो youtube पर हम लोग video देखते हैं उसको editing करके upload किया जाता है और edit करने के लिए एक video editor की आवश्यकता होती है, जिसका काम वीडियो एडिट करना होता है लिए और विस्तार से समझते हैं!
जब किसी video को मोबाइल Camera से बनाया जाता है, उसके बाद उस वीडियो में कोई Backround Change करना होता है या कुछ Hide करना होता है या Video का बीच का Part Delete करना होता है,
तो यह सभी काम Video Editor करता है उसके बाद यह काम करने के बाद Youtube पर Video अपलोड की जाती है और इस काम को करने के अच्छे खासे पैसे मिलते हैं, अगर आप एक अच्छा Video Editor बनना चाहते हैं,
तो सबसे पहले आप Video Editing करने की Pratice करें उसके बाद आप जो लोग Youtube पर Video डालते हैं, उन लोगों से काम ले सकते हैं और उनके लिए Video edite करके दे सकते हैं और उसके बदले आप उनसे पैसे भी ले सकते हैं!
3# Thumbnail Maker बनकर पैसे कमाए
Thumbnail Maker बनकर आप महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं, लेकिन लाखों रुपए कमाने के लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत भी करनी होगी आपको अच्छा Thumbnail Maker बनना होगा उसके बाद ही आप लाखों रुपए कमा सकते हैं,
सबसे पहले तो आप यह जान लीजिए की Thumbnail Maker होता कौन है या Thumbnail Maker का काम क्या होता है, दोस्तों अपने Youtube पर देखा होगा जो वीडियो हमें दिखती है उसके ऊपर एक फोटो दिखाता है और उसे फोटो पर वीडियो के बारे में लिखा हुआ होता है, जैसे की,
आज की ताजा खबरें, आज की 10 बढ़ी महत्ब्पूर्ण खबरें, Online पैसे कमाने की यह है 10 तरीके, 2024 का चुनाव कब है, यह सभी Titel एक Video के Thumbnail पर लगाए जाते हैं, ताकि जो व्यक्ति Thumbnail को पड़े, उसके बाद वह वीडियो के ऊपर क्लिक करके Video देखें,
अब सबसे बढ़ा महत्ब्पूर्ण सवाल यह आता है की Thumbnail Maker कैसे बने या इससे पैसे कैसे कमाए, तो इसके यहाँ कुछ पॉइंट्स में जानकारी दी है आप इसे पढ़े,
- सबसे पहले तो आप Youtbube पर video की Thumbnail बनाना सीखे,
- उसके बाद आप अपना चैनल बनाकर वीडियो upload करे अच्छा Thumbnail बनाकर लगाए,
- उसके बाद आप Youtuber से Contact करे और अपने चैनल को दिखाए,
- और उनसे कह की में एक Thumbnail Maker हु मुझे Thumbnail बनाना आता है,
- उसके बाद अगर उन्हे जरूरत होगी तो आपको काम मिल जायगा,
4# Website Developer बनके पैसे कमाए
अगर आप Website Developer का कोर्स कर लेते है तो आप घर बैठे लाखो रुपए कमा सकते है इस समय Website Developer की मांग बहुत अधिक है आप Website Developer कौन होता है नहीं जानते है तो में आपको बता देता हु की जो व्यक्ति वेबसाइट बनांता है उसी को Website Developer कहते है, जैसे की आप इस वेबसाइट पर इस लेख को पढ़ रहे है तो यह भी एक वेबसाइट है और इसे एक Website Developer ने बनाया है इसी तरह से आप भी Website Developer बनकर वेबसाइट बना सकते है और दुसरो को वेबसाइट बना कर दे सकते है, कमाई की बात करे तो एक वेबसाइट बनाने के 5 हजार तक मिल जाते है,
5# Youtube चेंनेल पर वीडियो डाल कर पैसे कमाए
दोस्तों आपने यूट्यूब चैनल का नाम न सुना हो ऐसा नहीं हो सकता है इस लेख में और इस लेख से पहले भी हमने कई लेख में यूट्यूब चैनल की बात करि है क्यूंकि आज के समय में यूट्यूब सबसे जायदा रोजगार देने वाला प्लेटफार्म है इससे लाखो लोग पैसे कमा रहे है लेकिन शुरू में आपको यूट्यूब चैनल पर अधिक मेहनत करनी होगी तब आप कामयाब हो सकोगे, तो अगर आप यूट्यूब चैनल से पैसे कमाना चाहते है तो अब आपको सबसे पहले अपनी फ़ोन में जीमेल ID बना लेनी है उसके बाद यूट्यूब पर चैनल बनाना है और वीडियो डालना शुरू कर देना है,
निष्कर्ष ( Free Me Paise Kaise Kamaye )
इस लेख में मैंने Free Me Paise Kaise Kamaye इसके पांच तरीके बताए है में उम्मीद करूँगा आपको पांच तरीके पसंद आए होंगे अगर आप Free Me Paise Kaise Kamaye इसके बारे में और जानना चाहते है तो आप अपना सवाल कमेंट कर सकते है पूरा लेख पढ़ने के लिए धन्यबाद।
इसे भी पढ़े
- Online paise kamane wala app
- फ्री में पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है
- Video dekh kar paise kamane wala app