Fix Instagram Multiple Photos Music Option Not Showing | Fix Music In Carousel Post On Instagram

Instagram पर बहुत से लोगों को Photo तो Upload करना आता है लेकिन Photo के साथ में गाना लगाना नहीं आता है, लेकिन जिसको गाना लगाना आता है और वह गाना लगाना चाहता है तो उसके फोन में Music option Not Show की Problam आ जाती है और इसी कारण से वह चाहते हुए भी अपने Photo पर गाना नहीं लगा पाते है,

तो इस लेख में मैंने इसी समस्या का समाधान दिया है आप इस लेख को पढ़कर Instagram Multiple Photos Music Option Not Showing का Problam ठीक कर पाएंगे, तो आप समय न लेते हुए इस Article को पढ़ाना शुरू कीजिए और Instagram Multiple Photos Music Option Not Showing का Problam कैसे ठीक करे? सीखिए।

Instagram Multiple Photos Music Option Not Showing का Problam कैसे ठीक करे ?

Instagram में “Multiple Photos Music Option Not Showing” की समस्या को ठीक करने के लिए यह करे:

  1. Update की जाँच करें: सबसे पहले, यह देखे कि आपका Instagram App नवीनतम संस्करण पर है या नहीं। अक्सर, App के नवीनतम संस्करण में नई Features जोड़े जाते हैं और कई समस्याएँ सुलझाई जाती हैं। तो आप यह देख ले की आपका Instagram App Update मांग रहा है या नहीं,
  2. Instagram App की Screen Refresh करें: कभी – कभी Apps में problam हो जाता है। तो आप अपने डिवाइस की इंटरनल मेमोरी को रीफ्रेश करने के लिए Instagram App को बंद करें और फिर से खोलें।
  3. Data Conection की जाँच करें: कभी – कभी अच्छा इंटरनेट कनेक्शन न होने के कारण भी Apps में समस्याएँ आ सकती हैं। अच्छे Network Conection के साथ एक बार फिर से instagram चलाने की कोशिश करें।
  4. Storage और permission की जाँच करें: कई बार Apps को सही तरीके से काम करने के लिए permission की आवश्यकता होती है। तो पहले आप Instagram को फोटो और वीडियो की permission दे उसके बाद Music Option Not Showing का Problam नहीं आएगा।

तो अब आप पहले Instagram की Photo और Video की permission को दे दे यदि आपको Instagram को फोटो और वीडियो की permission कैसे दे नहीं पता तो अब आप आगे के दिए हुए सभी स्टेप्स को पढ़े,

Steps – 1 : सबसे पहले आप अपने फ़ोन की सेटिंग App को देखे app मिल जाने के बाद सेटिंग एप्प को ओपन करे एप्प ओपन करने के लिए आप Setting App पर क्लिक करे,

Steps – 2 : सेटिंग एप्प ओपन होने के बाद अब आपको बहुत से ऑप्शन मिलेंगे इसमें से आप अब Apps Option को देखे, इस ऑप्शन को आप दो तरीके से निकाल सकते है, पहला तरीका है आप सर्च करके, और दूसरा Apps ऑप्शन को एक एक करके देख करके तो जब आपको Apps Option मिल जाए तब आप इसपर क्लिक कर दे,

Steps – 3 : Apps ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपका फोन में जितने भी एप्लीकेशन है सभी ओपन हो जाएंगे यहां पर आपको सभी आपके फोन के एप्लीकेशन दिखाई देंगे तो अब आप Instagram App पर क्लिक करके ओपन करे,

Steps – 4 : Instagram App Open करने के बाद आपको अब Permissions में जाना है तो Permissions में जाने के लिए Permissions पर क्लिक करे,

Steps – 5 : जब आप Permissions पर क्लिक करेंगे उसके बाद आपको आपके इंस्टाग्राम के कैलेंडर, कैमरा, Contacts, आदि सभी ऑप्शन मिल जायँगे, लेकिन यह सभी Not Allowed में होंगे आपको Allowed कर देना है,

Allowe करने के लिए एक एक सेटिंग्स पर क्लिक करना है उसके बाद Allowed पर क्लिक करना है जैसे की आपको कैलेंडर को Allow करना है तो सबसे पहले Calendar पर क्लिक करे उसके बाद सेटिंग्स Allow कर दे,

Steps – 6 : जब आप सभी ऑप्शन को Allowed कर देंगे उसके बाद आपके जो ऑप्शन होंगे बह सभी Not Allowed से निकल जायँगे और Allowed में आ जायँगे, Allowed में आने के बाद आपको सभी ऑप्शन ऊपर दिखाई देंगे, तो करने के बाद आपका Music Option Not Showing का Problam ठीक हो जायगा,

यदि आपके फोन में यह सेटिंग करने के बाद भी आपकी प्रॉब्लम ठीक ना हो तो आप दूसरे तरीके को पढ़ें

App Info से Music Option Not Showing का Problam ठीक करे

ऊपर बताए गए तरीके से सभी ऑप्शन Allowed करने के बाद आप एक बार Back करे, Back करने के बाद आप इंस्टाग्राम के एप्लीकेशन के अप इन्फो सेटिंग में आ जाएंगे यहां पर आने के बाद अब आपको नई सेटिंग करना है जाने के लिए नीचे पढ़े,

Steps – 7 : इंस्टाग्राम एप्लीकेशन के अप इन्फो सेटिंग में आने के बाद आपको यहां पर पहले की तरह बहुत सारे ऑप्शन मिलेंगे जैसे कि आपको पहले मिले थे तो ऊपर आपको परमिशन का ऑप्शन मिलेगा लेकिन अब आपको Storage पर क्लिक करना है,

Steps – 8 : Storage पर क्लिक करने के बाद यहां पर आपको दो ऑप्शन मिलेंगे एक क्लियर डाटा और दूसरा क्लियर कैसे तो आपको दोनों को क्लियर कर देना है दोनों की सेटिंग क्लियर करने के लिए आपको एक-एक बार दोनों पर क्लिक करना है पहले आपको Clear Data पर क्लिक करना जैसे कि आप ऊपर फोटो में देख रहे हैं तो आप Clear Data पर क्लिक कर दें उसके बाद आपका Instagram Multiple Photos Music Option Not Showing का Problam ठीक हो जायगा,

यदि आपका यहां पर बताया गया सभी सेटिंग को पूरा करने के बाद भी Music Option Not Showing का Problam ठीक नहीं होती है तो आप इंस्टाग्राम एप्लीकेशन में अपनी रिपोर्ट दर्ज करें रिपोर्ट कैसे दर्ज करना है इसकी जानकारी अब मैं यहां नीचे दी है आप उनके सभी स्टेप को पड़े उसके बाद आपके फोन के इंस्टाग्राम एप्लीकेशन में Instagram Multiple Photos Music Option Not Showing का Problam ठीक हो जायगी,

Instagram में रिपोर्ट दर्ज करने का तरीका,

इंस्टाग्राम में रिपोर्ट दर्ज करने का तरीका यहां पर आपको विस्तार से पढ़ने को मिल जाएगा यदि आप अपनी प्रॉब्लम की रिपोर्ट इंस्टाग्राम हेल्प सेक्टर में कर देते हैं तो आपकी यह प्रॉब्लम ऑटोमेटिक ठीक हो जाएगी, तो अब सारी सेटिंग करने के बाद आप इंस्टाग्राम में रिपोर्ट दर्ज करें!

Step – 1 : सबसे पहले आपको अपने फोन में इंस्टाग्राम एप्लीकेशन को डिलीट कर देना है और दोबारा से इंस्टॉल कर लेना है इंस्टॉल करने के बाद दोबारा एप्लीकेशन को ओपन करके लोगों कर ले लोगिन करने के लिए अपना पहले वाला ही यूजर नेम और पासवर्ड डालें

Step – 2 : इंस्टाग्राम में लॉगिन हो जाने के बाद अब आपको अपनी प्रोफाइल सेक्शन में आ जाना है प्रोफाइल सेक्शन में आने के बाद आपको राइट साइड में थ्री लाइन मिलेगी इस पर अब आपको क्लिक करना है

Step – 3 : तीन लाइन पर क्लिक करने के बाद setting and privacy का सबसे ऊपर ऑप्शन मिलेगा तो अब आपको setting and privacy पर क्लिक करे,

Step – 4 : setting and privacy पर क्लिक करने के बाद आपको सबसे नीचे आना है नीचे आने के बाद आपको Help पर क्लिक कर देना है,

Step – 5 : Help पर क्लिक करने के बाद आपको हेल्प section में New 6 ऑप्शन मिलेंगे यहां पर आपको सबसे ऊपर Report A Problam के Option पर क्लिक करना है,

Step – 6 : Report A Problam के Option पर क्लिक करने के बाद आपको Help में रिपोर्ट दर्ज करने का ऑप्शन मिल जायगा तो अब यहाँ पर आपको यह Taxt लिखना है जो मैंने नीचे दिया है आपको इसको कॉपी करना है और नीचे आपको अपना यूजर नाम लिख देना है,

Hi,

instagram team

There is a problem in my Instagram ID. Whenever I am uploading multiple photos on my ID, the option to add music is not coming there. So please correct this problem of mine. If this is a bug then correct it.  What should be done because I am not able to put music on multiple photos in my Instagram account because I am not able to find the option to put music. I have tried all the methods in the Instagram app, none of the methods are working and if this is the case in my account If there is any problem then please fix it.

 My Username: 

Step – 7 : अब User name लिखने के बाद आपको राइट साइड में Send का ऑप्शन मिलेगा अब आपको इस Send पर क्लिक कर देना है उसके बाद आपका अब रिपोर्ट दर्ज हो जायगा अब आपको 24 घंटे इन्तजार करना है आपके इंस्टाग्राम में जो भी प्रॉब्लम है वह सभी खुदी ठीक हो जायगा,

इस लेख में मैंने Instagram Multiple Photos Music Option Not Showing का Problam कैसे ठीक करे ? इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी है उम्मीद है आपको यह जानकारी समझ में आ गई होगी यदि आपके यहां लेख पढ़कर पूरी जानकारी समझ में नहीं आई है तो आप नीचे दिए गए वीडियो को देखें और वीडियो से Instagram Multiple Photos Music Option Not Showing का Problam ठीक करे ?

वीडियो में Instagram Multiple Photos Music Option Not Showing का Problam का Solution जाने

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *