Apna khud ka QR Code kaise banaye || QR code Kaise banaye | how to generate QR code
January 27, 2022
3 minutes read
Apna khud ka QR Code kaise banaye || QR code Kaise banaye | how to generate QR code
नमस्कार दोस्तों आज आप लोगों को बताने वाला हूं कि अगर आप लोग अपना खुद का क्यूआर कोड बनाना चाहते हो तो कैसे बना सकते हो और वह भी अपने फोन से तो आप क्यूआर कोड कैसे बनाओगे यह आज आपको बताने वाला हूं तो दोस्तों यहां पर आप अपना खुद का क्यूआर कोड बनाना चाहते हो
तो इसके लिए आपको एक ऐप की जरूरत लगेगी जिसको आप को डाउनलोड करना पड़ेगा उस ऐप का डाउनलोड बटन आपको इस आर्टिकल के सबसे लास्ट में देखने के लिए मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करके आप पहले ऐप डाउनलोड कर लेना उसके बाद जैसे जैसे मैं बताता हूं आपको वैसे वैसे आपको करते जाना है
तो दोस्तों जैसे ही आप एप डाउनलोड करने के बाद ओपन करोगे ऐप कुछ इस तरीके से ओपन हो जाएगा आपके सामने तो यहां पर आप देखोगे यह जो आपको डबल टी दिखती है इसके ऊपर आपको क्लिक करना है जैसे आप इसके ऊपर क्लिक करोगे फिर आपको सिलेक्ट करना पड़ेगा कि आप जो क्यूआर कोड बना रहे हो वह किसके लिए बना रहे हो
तो दोस्तों यहां पर आपको देखने के लिए मिल जाएगा अब आप सिलेक्ट कर लेना जिसके लिए आप QR कोड बना रहे हो आप को उसके ऊपर क्लिक कर देना होगा तो अभी चलिए मैं तो यहां पर आपको सिर्फ एग्जांपल दे रहा हूं तो यहां पर मैं और टेक्स्ट वाले पर क्लिक करता हूं और यहां पर मैं अपना नाम लिखूंगा उसका क्यूआर कोड बनाऊंगा
तो जैसे कि अभी आप यहां पर देख सकते हो मैंने अपना पूरा नाम लिख दिया है तो इसी तरीके से आप यहां पर अगर कोई टेक्स्ट लिखना चाहते हो उसका अगर आपको क्यू आर कोड बनाना है
तो उसका आप इस तरीके से क्यूआर कोड बना लो और जब भी वह क्यूआर कोड को स्कैन करेगा तो उसको यह टेक्स्ट दिखाई देगा
उसके बाद आपको कोने में एक आइकन दिखेगा उसके ऊपर आपको क्लिक कर देना है जैसे आप क्लिक करोगे उसके बाद आप का क्यूआर कोड देखने के लिए मिल जाएगा और फिर आप उसको अपनी गैलरी में सेव भी कर पाओगे
उसके बाद यहां पर देखोगे आप का क्यूआर कोड देखने के लिए मिल जाता है कुछ इस तरीके से आप का क्यूआर कोड बनकर तैयार हो चुका है अब आपको ऊपर कोने में एक सेव करने का बटन दिया गया है उसके ऊपर क्लिक करके आप अपना क्यूआर कोड अपनी गैलरी में सेव कर सकते हो तो आपको यहां पर सेव वाले आइकन के ऊपर क्लिक कर देना है
उसके बाद यहां पर आपको Save to Gallery वाले Option पर करना है पहले उसके बाद फिर आपको सेव के ऊपर क्लिक करना है फिर आपका क्यूआर कोड वह आपके गैलरी में सेव हो जाएगा फोटो की तरह और आप इसे जहां पर शेयर करना चाहते हो आप वहां पर अपना क्यूआर कोड को शेयर कर सकते हो
तो इस तरीके से बहुत ही आसान तरीके से आप अपने फोन से अपना खुद का क्यूआर कोड बना सकते हो वह भी फ्री में कोई भी आपको पैसे देने की जरूरत नहीं फ्री में इसी तरीके से आप अपना क्यूआर कोड बना सकते हो तो फ्रेंड आज आप लोगों को मैंने बता दिया है कि किस तरीके से आप अपना खुद का क्यूआर कोड कैसे बना सकते हो
दोस्तों मेरे को उम्मीद है कि आप लोगों को समझ में आ गया होगा कि किस तरीके से हम खुद से अपना खुद का क्यूआर कोड कैसे बना सकते हैं लेकिन अगर आपको समझ में नहीं आ रहा है कोई स्टेप्स फॉलो नहीं कर पा रहे हो अगर आपको किसी भी स्टाफ में प्रॉब्लम हो रही है और आप नहीं यहां पर अपना खुद का क्यूआर कोड बना पा रहे हो तो इसके लिए आप नीचे देखोगे
आपको एक वीडियो दिख रहा होगा आप मेरे इस वीडियो को देख लो अगर आपको वीडियो के माध्यम समझना तो वीडियो के माध्यम समझ सकते हो जो चीज मैंने आपको यहां पर इस आर्टिकल में बताइए वही सेम चीज मैंने वीडियो में बताइए तो आप वीडियो के माध्यम से अगर समझ ना चाहो तो वीडियो के माध्यम से समझ सकते हो