Sirf Ek Number Ki Outgoing Call Kaise Band Kare | Outgoing Call Kaise Band kare
नमस्कार दोस्तों क्या दोस्तों आप लोग भी किसी एक नंबर की आउटगोइंग कॉल बंद करना चाहते हो यदि हां तो दोस्तों आज इस पोस्ट में आपको बताऊंगा कि आप किस प्रकार से Sirf Ek Number Ki Outgoing Call Kaise Band Kare
Outgoing कॉल कितने तरीके से बंद कर सकते हैं
सबसे पहले यह जान लेते हैं कि हम आउटगोइंग कॉल कितने तरीके से बंद कर सकते हैं तो दोस्तों वैसे तो यहां पर आउटगोइंग कॉल बंद करने के काफी सारे तरीके हैं लेकिन जो तरीके काम करते हैं वह मैं आपको बताने वाला हूं
-
- अपने फोन में *31# Code डायल करके भी बंद कर सकते हैं
-
- अपने फोन को Flight Mode पर करके
-
- किसी भी Outgoing Call Blocker App की मदद से
दोस्तों इन तीन तरीकों से आप Outgoing Call बंद कर सकते हो
Outgoing Call को ब्लॉक करने के लिए कोई ऐप है?
Outgoing Call को ब्लॉक करने के लिए बहुत सारे आपको App मिल जाएंगे लेकिन आपको आज जिस एप्लीकेशन के बारे में बताने वाला हूं वो एप्लीकेशन वाक्य में ही काम करता है और आप उस App से सिर्फ एक नंबर का Outgoing Call ब्लॉक कर पाओगे तो इस App को डाउनलोड करने के लिए आपको इस आर्टिकल के लास्ट में जाना है और वहां पर डाउनलोड बटन पर क्लिक करना है ऐप डाउनलोड कर लेना है
Call Blocker App को कैसे यूज करें ?
दोस्तों जैसे मैंने आपको बताया है उसे तरीके से आपको एप्लीकेशन को पहले डाउनलोड कर लेना है डाउनलोड करने के बाद दोस्तों आपको एप्लीकेशन को अपने फोन में इंस्टॉल करने के बाद उसको ओपन कर लेना है
Step 1 : जैसे ही दोस्तों आप एप्लीकेशन को ओपन करोगे आपके सामने यह एप्लीकेशन कुछ इस तरीके से ओपन हो जाएगा अब आपके यहां पर ग्रांट परमीशन के ऊपर क्लिक कर देना है
Step 2 : उसके बाद दोस्तों यह एप्लीकेशन आपसे कुछ परमिशन मांगेगा तो आपके यहां पर Allow बटन दिखेगा इसके ऊपर क्लिक कर देना है
Step 3 : उसके बाद दोस्तों जैसे ही परमिशन देते हो फिर यहां पर आपको Skip करने का एक बटन देखने के लिए मिलेगा आपको इसके ऊपर क्लिक कर देना है
Step 4 : उसके बाद दोस्तों यह एप्लीकेशन ओपन होने के बाद यहां पर आपसे दो-तीन जगह Click करने के लिए बोलेगा तो वहां पर आपको Click करना होगा
Step 5 : आप जैसे मेरे से यहां पर भी क्लिक करने के लिए बोल रहा है यह एप्लीकेशन तो यहां पर भी मुझे क्लिक करना है तो इसी तरीके से आप लोग भी यहां पर क्लिक कर दीजिएगा
Step 6 : उसके बाद दोस्तों यहां पर आप देखोगे तो आपको तीन लाइन देखने के लिए मिल रहा होगा अब आपको इसके ऊपर क्लिक कर देना है
Step 7 : उसके बाद दोस्तों यहां पर आप बात कर लेते हैं कि आउटगोइंग ब्लॉक करने के लिए कहां पर क्लिक करना है तो दोस्तों यहां पर आप ब्लॉक आउटगोइंग कॉल्स के ऊपर क्लिक कर दीजिएगा और यहां पर जैसे ही क्लिक करोगे तो आपके सामने आउटगोइंग कॉल ब्लॉक करने की सेटिंग आ जाएंगे
Step 8 : उसके बाद दोस्तों यहां पर आपको एक मैसेज दिखेगा वार्निंग का अब आपको इसको इग्नोर करना है और यहां पर ओके का एक बटन दिखेगा इसके ऊपर क्लिक करना है
Outgoing कॉल को कैसे बंद करें?
Step 9 : अब दोस्तों Outgoing Call Block करने के लिए यहां पर आपको सेटिंग को सेलेक्ट करना है कि आप किस तरीके की कॉल को ब्लॉक करना चाहते हो दोस्तों यहां पर अगर आप Outgoing की सभी Call को ब्लॉक करना चाहते हो तो आपको दूसरे नंबर का जो सेटिंग है उसके ऊपर Click कर देना है तो आपकी आउटगोइंग कॉल ब्लॉक हो जाएगी लेकिन हम यहां पर सभी Calls नहीं Block करना चाहते हैं तो हम नीचे वाले Option पर क्लिक करेंगे
सिर्फ एक नंबर की Outgoing कॉल कैसे बंद करें ?
Step 10 : दोस्तों सिर्फ एक नंबर की अगर आपको Outgoing कॉल बंद करना है तो यहां पर आप देख रहे होंगे नीचे आपको एक ब्लैक लिस्ट वाला ऑप्शन दिख रहा होगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करके उस नंबर को ब्लैक लिस्ट में डाल देना है और दोस्तों नंबर को ब्लैक लिस्ट में डालने से पहले जो मैंने आपसे ऊपर ऑप्शन सेलेक्ट करवाया है वही आपको सेलेक्ट करना होगा तभी कॉल ब्लॉक होगी
Step 11 : यहां पर आपको एक + का बटन दिख रहा होगा आपको इस प्लस बटन के ऊपर क्लिक करना है
Step 12 : उसके बाद दोस्तों यहां पर आपको काफी सारे ऑप्शन मिल जाएंगे कॉल ब्लॉक करने के अब आपको यहां पर Enter Number Manually वाला जो ऑप्शन आपको मिलता है सबसे लास्ट में आपको इसके ऊपर क्लिक करना है
Step 13 : उसके बाद दोस्तों यहां पर आपको वह नंबर डालना है जिस नंबर का आप Outgoing कॉल ब्लॉक करना चाहते हो तो चलिए दोस्तों मैं उसे नंबर को यहां पर डाल देता हूं जिसका Outgoing कॉल ब्लॉक करना है
Step 14 : जैसे कि दोस्तों आप यहां पर देख सकते हो मैं एक नंबर डाल दिया है और मैं इस नंबर की Outgoing कॉल ब्लॉक करना चाहता हूं अब दोस्तों यहां पर आपको एक Next के नाम से बटन दिखेगा इसके ऊपर आपको क्लिक कर देना है
Step 15 : उसके बाद दोस्तों यहां पर आप देख सकते हो आपको वह नंबर देखने के लिए मिल जाएगा जिसकी आउटगोइंग कॉल ब्लॉक हो चुकी है और दोस्तों यही से आप इस नंबर को अनब्लॉक लिस्ट भी कर सकते हो
Outgoing कॉल फिर से कैसे चालू करें ?
दोस्तों आपको बताया अभी बताया की किस तरीके से आप Outgoing कॉल ब्लॉक कर सकते हो अब बता देता हूं आपको अगर अब उस नंबर पर दोबारा से आउटगोइंग कॉल चालू करना चाहते हो तो दोस्तों दोबारा से आउटगोइंग कॉल कैसे चालू करेंगे यह मैं आपको यहां पर बता देता हूं
Step 16 : दोस्तों Outgoing कॉल दोबारा से चालू करने के लिए आपको वह नंबर यहां पर देखने के लिए मिलेगा जिस नंबर को आपने Blacklist में डाला हुआ है आपको उसके ऊपर एक बार क्लिक करना है फिर आपको एक Delete करने का बटन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करके नंबर को यहां से Delete कर देना है और फिर दोस्तों इस नंबर पर Outgoing कॉल चालू हो जाएगी
App कैसे Download करना है ?
दोस्तों आपको नीचे एक Download बटन दिख रहा होगा आपको उसे Download बटन के ऊपर क्लिक करना है और फिर दोस्तों गिनती चलने लगेगी फिर आपके दोस्तों वहां पर इंतजार करना है जब तक वह गिनती खत्म नहीं हो जाते हैं जैसे वह गिनती खत्म होगी आपको दूसरा Download बटन मिलेगा उसे पर क्लिक करोगे आप फिर आपको Download कर पाओगे
दोस्तों आज के पोस्ट से हमने सीखा है कि किस तरीके से Outgoing कॉल ब्लॉक करना है या फिर सिर्फ एक नंबर की Outgoing कॉल कैसे ब्लॉक कर सकते हैं आशा करता हूं आप लोगों को मेरी दी गई जानकारी समझ में आ गई होगी
Outgoing Call के पूछे जाने वाले सवाल :
सवाल : Outgoing Call बंद कैसे करें ?
जवाब : Call Blocker App की मदद से Outgoing कॉल बंद कर सकते हैं
सवाल : Outgoing Call ब्लॉक करने वाला कोड कौन सा है ?
जवाब : *31# यह कोड डालकर Outgoing कॉल ब्लॉक कर सकते हो
सवाल : किसी भी नंबर की आउटगोइंग कॉल ब्लॉक कर सकते हैं ?
जवाब : हां, किसी भी नंबर की Outgoing कॉल ब्लॉक कर सकते हैं
सवाल : Outgoing कॉल का क्या मतलब होता है ?
जवाब : हमारी तरफ से की जाने वाली Call को Outgoing कॉल कहते हैं
इस Post को भी पढ़ें : kisi ek number ki incoming call kaise band kare