Anydesk App क्या है इसका उपयोग कैसे करे 2024

Anydesk App

Anydesk App क्या है: Anydesk एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसकी मदद से एक मोबाइल को दूसरे मोबाइल में चलाया जा सकता है, आसान भाषा में कहें तो जिस तरह से हम अपने एक मोबाइल का Hotspot खोलकर दूसरे मोबाइल में Wifi कनेक्ट करके इंटरनेट चलाते हैं इसी तरह से एक मोबाइल को दूसरे मोबाइल में चलाया जा सकता है!

तो दोस्तों यदि आप एक मोबाइल को दूसरे मोबाइल में चलना चाहते हैं, तो Anydesk एप्लीकेशन आपके लिए बहुत ही अच्छा है, अगर आप Anydesk App का नाम जानते हैं लेकिन आप यह नहीं जानते कि Anydesk एप्लीकेशन क्या है और इसका उपयोग कैसे करे?

तब आप आज बिल्कुल सही लेख पर आ चुके हैं, क्योंकि इस आर्टिकल में है मैं हम Anydesk App के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं, जैसे कि Anydesk एप्लीकेशन क्या है और इसको कैसे इस्तेमाल करें Anydesk एप्लीकेशन को डाउनलोड कहां से करें यह सारी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलेगी तो पढ़ना शुरू कीजिए।

Anydesk App क्या है – What is Anydesk App in Hindi?

AnyDesk एक Remote डेस्कटॉप एक्सेस और फ़ाइल Sharing सॉफ़्टवेयर है, जिसका उपयोग लोग एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर को रिमोटली एक्सेस करने में करते हैं। AnyDesk की मदद से आप एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर पर फ़ाइलें शेयर कर सकते हैं, और रिमोटली दूसरे कंप्यूटर की desktop स्क्रीन देख सकते हैं।

Anydesk App का इस्तेमाल कैसे करें ? Anydesk App से Remote Connect कैसे करे?

Anydesk App को आप कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं कैसे एक फोन से दूसरे फोन से कनेक्ट कर सकते हैं इसके बारे में यहां जानकारी दी है आप इसे जरूर पढ़ें!

Step 1 : सबसे पहले तो आप Anydesk एप्लीकेशन को डाउनलोड करके ओपन करें, ओपन करने के बाद आपको Privacy Statement लिखा मिलेगा इसको OK कर दें,

Step 2 : Privacy Statement पर क्लिक करने के बाद Plugin Available में आपको इस बॉक्स को Tick कर देना है और Ok पर क्लिक कर देना है!

Step 3 : Plugin Available में आपको इंग्लिश में कुछ लिखा हुआ दिखाई देगा, आप इसे पढ़ भी सकते हैं अगर नहीं पढ़ाना चाहे तो आप सिर्फ Dont Show This Again पर क्लिक करके Ok पर क्लिक कर दें,

Step 4 : Ok पर क्लिक करने के बाद Plugin Activation का पूरा पेज ओपन होगा, अब इसमें भी आपको Dont Show This Again के बॉक्स पर Tick करना है,

Step 5 : Plugin Activation के बॉक्स को Tick करने के बाद आपको इसको Agree पर क्लिक करना है, Agree का बटन आपको नीचे फोटो में दिखाई दे रहा होगा इसी तरह से आपके फ़ोन में भी मिलेगा

Step 6 : Agree पर क्लिक करने के बाद आप सीधे प्ले स्टोर में पहुंच जजाएंगे, प्ले स्टोर में आने के बाद आपको Anydesk Plugin Ad 1 को Download करना है, तो Download करने के लिए Install पर क्लिक करें,

Step 7 : एप्लीकेशन इंस्टॉल हो जाने के बाद आप पीछे आए और दोबारा से Anydesk एप्लीकेशन ओपन करें, अब आपको Plugin Activation में फिर से Dont Show This Again में Tick करना है और Agree पर क्लिक करना है,

Step 8 : Agree पर क्लिक करने के बाद आप अपने फोन सेटिंग में Accessibility में पहुंच जाएंगे तो Accessibility में पहुंचने के बाद Installed Apps के ऊपर क्लिक करें,

Step 9 : Installed Apps पर क्लिक करने के बाद Anydesk Control Service AD 1 लिखा हुआ दिखाई देगा अब इसके ऊपर भी आपको एक बार क्लिक कर देना है,

Step 10 : Anydesk Control Service AD 1 पर क्लिक करने के बाद यहां पर आपको दो ऑप्शन मिलेंगे, दोनों ऑप्शन यहां पर बंद होंगे आपको दोनों को Enable कर देना है इनेबल करने के लिए दोनों पर एक-एक करके क्लिक करें,

Step 11 : Anydesk Control Service AD 1 के दोनों ऑप्शन इनेबल करने के बाद आप पीछे आए, Anydesk एप्लीकेशन को ओपन करें, उसके बाद आपको जी फोन को अपने फोन से कनेक्ट करना है उस फोन में Anydesk को ओपन करना है और जो नंबर नीचे फोटो में दिख रहा है इसी तरह से आपको भी नंबर दिखाई देगा तो आपको इस नंबर को याद रखना है

Step 12 : और उस नंबर को लेने के बाद आपको दूसरे फ़ोन में Enter Remote Address में लिखना है, यहां पर लिखने के बाद फ़ोन कीबोर्ड में इंटर पर क्लिक कर देना है, बस इतना करने के बाद दूसरे फोन में एक Notification जाएगा यदि दूसरे फोन से आप परमिशन Allow कर देते हैं तो आपके फोन में दूसरे फोन का स्क्रीन दिखाई देगा और आप उस फोन को चला भी सकेंगे।

AnyDesk App Features – AnyDesk ऐप के विशेषताएं

  • 1. File Transfer (फाइल ट्रांसफर) – Anydesk एप्लीकेशन से आप एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में File Transfer कर सकते है!
  • 2. Desktop Sharing (डेस्कटॉप शेयरिंग) – Anydesk एप्लीकेशन Conect करके आप एक फ़ोन से दूसरे फ़ोन में डेस्कटॉप शेयरिंग कर सकते है!

AnyDesk App डाउनलोड कैसे करें

AnyDesk App का एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए Play Store को ओपन करें, और प्ले स्टोर में AnyDesk एप्लीकेशन लिखकर सर्च करके Entar कर दें, उसके बाद जो ऊपर एप्लीकेशन दिखे उस एप्लीकेशन के ऊपर क्लिक करें, अब Install पर क्लिक करें, बस आपका फोन में AnyDesk एप्लीकेशन डाउनलोड हो जाएगा अगर आप प्ले स्टोर पर जाकर नहीं डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपके लिए AnyDesk एप्लीकेशन का डाउनलोड लिंक इस आर्टिकल में भी दिया है यहाँ से भी आप डाउनलोड कर सकते हैं!

Anydesk App के फायदे

Anydesk एप्लीकेशन का सबसे बड़ा फायदा यह है, कि आप किसी भी जगह से दूसरे फोन को अपने फोन में कनेक्ट करके देख सकते हैं और दूसरे फोन की कोई भी सेटिंग को सही कर सकते हैं!

Anydesk App के नुकसान

Anydesk एप्लीकेशन का सबसे बड़ा नुकसान यह है, यदि आप गलत व्यक्ति को Anydesk एप्प में परमिशन दे देते हैं. तो आपके फोन से वह आपके फोन का डाटा चोरी कर सकता है, यहां तक की आपके बैंक अकाउंट से पैसे भी चोरी कर सकता है इसलिए Anydesk एप्लीकेशन का समझदारी से इस्तेमाल करें!

निष्कर्ष (Conclusion)

AnyDesk App क्या है? AnyDesk एप्लीकेशन का इस्तेमाल कैसे करें? AnyDesk एप्लीकेशन के फायदे क्या है? AnyDesk एप्लीकेशन के नुकसान क्या है? यह सभी जानकारी इस आर्टिकल में दि हैं, उम्मीद है आपको जानकारी पसंद आई होगी ऐसी और जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे वेबसाइट के दूसरे आर्टिकल पढ़ें और आपका कोई सवाल है तो कमेंट करें,

इसे भी पढ़े

DOWNLOAD APP  

 

FAQ’s On AnyDesk App

Anydesk App का मालिक कौन है?

Anydesk App का मालिक का नाम Olaf Liebe है. यही मालिक है,

क्या Anydesk App सुरक्षित है?

जी हां Anydesk App सुरक्षित है,

Anydesk App कितनी MB का है ?

Anydesk App 25 MB का है,

क्या Anydesk App से Phone हैक हो सकता है ?

नहीं Anydesk App से मोबाइल हैक नहीं होगा,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *