Fitpro App क्या है और इस्तेमाल कैसे करें?
Fitpro App क्या है और इस्तेमाल कैसे करें?
अगर
आप लंबे समय से किसी ऐसी एप्लीकेशन की तलाश में है, जिसके द्वारा आप हेल्थ रेटिंग को
चेक कर सके, साथ ही अपने हार्ट रेट की भी जानकारी प्राप्त कर सके, तो इसके लिए आपको
अब और अधिक भटकने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि इन सभी कामों के लिए आप के लिए सबसे
बढ़िया फिट प्रो एप्लीकेशन होगी, जिसे आसानी से एंड्रॉयड मोबाइल में डाउनलोड किया जा
सकता है।
इस
एप्लीकेशन को काफी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है। इसलिए हमें लगता है कि आपको
अवश्य ही इस एप्लीकेशन के बारे में जानना चाहिए। आइए जानते हैं कि “फिट प्रो एप
क्या है” और “फिट प्रो ऐप डाउनलोड कैसे करें।”
Fitpro एप क्या है?
यह
एक स्मार्ट एप्लीकेशन है, जो स्मार्ट ब्रेसलेट डिवाइस के साथ कंपैटिबल होती है। आप
इस एप्लीकेशन को स्मार्ट ब्रेसलेट और स्मार्ट वॉच के द्वारा कनेक्ट कर सकते हैं। इसके
लिए ब्लूटूथ का इस्तेमाल किया जाता है। इस एप्लीकेशन की सहायता से यूजर आसानी से अपने
स्पोर्ट्स डाटा को डिटेक्ट कर सकता है और उसका इवैल्यूएशन कर सकता है।
इसके
अलावा sleep क्वालिटी, हार्ट रेट और ब्लड प्रेशर को चेक करने की सुविधा भी आपको यहां
पर मिलती है। अगर आप अपने दैनिक जीवन को एडजेस्ट करना चाहते हैं साथ ही मॉनिटर करना
चाहते हैं तो आज ही आपको गूगल प्ले स्टोर से या फिर इंटरनेट से फिट प्रो एप्लीकेशन
को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना चाहिए।
बता
दें की इस एप्लीकेशन में मौजूद स्पोर्ट्स फंक्शन जीपीएस पोजिशनिंग का इस्तेमाल करता
है। इसलिए अगर लगातार जीपीएस फंक्शन बैकग्राउंड में चलता है, तो इसकी वजह से आपके फोन
की बैटरी तेज गति के साथ कम होने लगती है।
Shenzhen
Juseng intelligent Technology Co Ltd. के द्वारा निर्मित इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले
स्टोर से 50 मिलियन से अधिक डाउनलोड प्राप्त हो चुकी हैं और 4.3 स्टार की रेटिंग दी
जा चुकी है।
आप
इस एप्लीकेशन के द्वारा यह भी तय कर सकते हैं कि आप कितनी दूरी तक चले हैं। इसके अलावा
यह भी पता कर सकते हैं कि आपने अपनी कितनी कैलरी को बर्न किया हुआ है, साथ ही अपनी
स्लिप क्वालिटी भी चेक कर सकते हैं।
Note: यह आर्टिकल earnmaniya.com की टीम द्वारा लिखी गई हैं, अगर आपको घर बैठे पैसे कैसे कमाए, फ्री में ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए जानकारी चाहिए तो
वेबसाइट पर विजिट कर सकते है।
Fitpro एप डाउनलोड कैसे करें?
यह
आपकी इच्छा है कि आप इंटरनेट पर थर्ड पार्टी वेबसाइट के द्वारा इस एप्लीकेशन की एपीके
फाइल को डाउनलोड करके उसे अपने मोबाइल में इंस्टॉल करते हैं या फिर डायरेक्ट गूगल प्ले
स्टोर से इसे अपने मोबाइल में इंस्टॉल करते हैं। नीचे हम आपको गूगल प्ले स्टोर से फिट
प्रो एप्लीकेशन को डाउनलोड करने का तरीका बता रहे हैं।
1:
इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करने के लिए आपको सीधा डाटा कनेक्शन चालू
करना है और उसके बाद गूगल प्ले स्टोर पर चले जाना है।
2:
गूगल प्ले स्टोर पर चले जाने के बाद आपको सबसे ऊपर जो सर्च बॉक्स दिखाई दे रहा है,
उस पर क्लिक करना है और उसके बाद आपको अंग्रेजी भाषा में फिट प्रो ऐप डाउनलोड लिखकर
सर्च कर देना है।
3:
सर्चिंग की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद आपको अपने मोबाइल की स्क्रीन पर यह एप्लीकेशन
आई हुई दिखाई देगी।
4:
अब आपको हरे रंग के बॉक्स में दिखाई दे रही इंस्टॉल बटन पर क्लिक कर देना है।
इतनी
प्रक्रिया जब आप कर लेते हैं तो इंस्टॉलिंग की प्रक्रिया चालू हो जाती है और जैसे ही
डाउनलोडिंग की प्रक्रिया 100 परसेंट कंप्लीट होती है वैसे ही एप्लीकेशन ऑटोमेटिक आपके
मोबाइल में इंस्टॉल हो जाती है।
Fitpro एप पर अकाउंट कैसे बनाएं?
गूगल
प्ले स्टोर से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद जब आप एप्लीकेशन ओपन करते हैं तो
आपको अकाउंट बनाने का ऑप्शन मिल जाता है। अकाउंट किस प्रकार से बनाया जाएगा, आइए जानते
हैं स्टेप बाय स्टेप।
1:
अकाउंट क्रिएट करने के लिए सबसे पहले आपको डाटा कनेक्शन चालू करना है और उसके बाद इस
एप्लीकेशन को ओपन करना है।
2:
अब आपको अपने डिवाइस की स्क्रीन पर रिक्यूज और एग्री इस प्रकार के दो ऑप्शन मिलते हैं,
इनमें से एग्री वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
3:
अब एप्लीकेशन के द्वारा कुछ परमिशन को अलाऊ करने के लिए कहा जाएगा। इसके लिए नीचे जो
एग्री बटन दिखाई दे रही है, उस पर क्लिक करना है।
4:
अब आपको एप्लीकेशन में नीचे की तरफ माइन वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा। इसी ऑप्शन पर
क्लिक करें, उसके बाद लॉगिन वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
5:
अब आपको जो गूगल वाला आइकन दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक करना है।
6:
गूगल वाले आइकन पर क्लिक करने के बाद आप अपने मोबाइल में जितनी ईमेल आईडी का इस्तेमाल
करते हैं, वह सभी ईमेल आईडी आपकी स्क्रीन पर आएंगी, आपको उनमें से उस ईमेल आईडी के
ऊपर क्लिक करना है, जिस ईमेल आईडी का इस्तेमाल करके आप अप्लीकेशन पर अकाउंट बनाना चाहते
हैं।
7:
ईमेल आईडी पर क्लिक करने के बाद एप्लीकेशन के द्वारा आपकी ईमेल आईडी पर एक वेरिफिकेशन
लिंक सेंड किया जाएगा, उस पर आपको क्लिक करके अपने अकाउंट को वेरीफाई कर लेना है।
इतनी
प्रक्रिया जब आप कर लेते हैं तो एप्लीकेशन पर आपका अकाउंट बन जाता है और उसके बाद आप
एप्लीकेशन के होम पेज पर चले जाते हैं, जहां पर आपको अलग-अलग प्रकार के ऑप्शन दिखाई
देते हैं।
फिट प्रो वॉच को फिट प्रो एप से कैसे कनेक्ट
करें?
फिट
प्रो वॉच को फिट प्रो एप से कनेक्ट करने की प्रक्रिया निम्नानुसार है।
1:
सबसे पहले आपको अपनी फिट प्रो वॉच को पावर ऑन कर लेना है और उसके बाद आपको घड़ी में
जो ब्लूटूथ वाला ऑप्शन है, उस पर जाना है और ब्लूटूथ को ओपन कर देना है।
2:
अब आपको इस एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है और उसके बाद जो सेट वाला ऑप्शन आपको दिखाई
दे रहा है, उस पर क्लिक करना है।
3:
अब आपको फाइंड वाला ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक कर देना है।
4:
अब एप्लीकेशन के द्वारा ब्लूटूथ डिवाइस को सर्च करने का काम चालू कर दिया जाएगा।
5:
जैसे ही आपकी फिट प्रो वाच का ब्लूटूथ डिवाइस आपको दिखाई देता है, वैसे ही उसके नाम
के ऊपर क्लिक कर दें।
6:
नाम के ऊपर क्लिक करने के बाद आपके वाच की स्क्रीन पर आपको एक्सेप्ट वाली बटन दिखाई
देगी, उस पर आपको क्लिक कर देना है।
इतनी
प्रक्रिया जब आप कर लेते हैं, तो आपकी फिट प्रो वॉच फिट प्रो एप्लीकेशन से कनेक्ट हो
जाती है।
फिट प्रो एप से डिवाइस कैसे हटाए?
डिवाइस
रिमूव करने के लिए मोबाइल में इंटरनेट डाटा कनेक्शन चालू कर दें और उसके बाद इस एप्लीकेशन
को ओपन कर ले। एप्लीकेशन ओपन करने के बाद सेट वाले ऑप्शन पर चले जाएं, वहां पर आपको
रिमूव वाला ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक कर दें।
अब
आपको जो कंफर्म वाला बटन दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक कर देना है। ऐसा करने से आपके
एप्लीकेशन के साथ जितने भी डिवाइस कनेक्ट हुए होंगे, वह सभी एक साथ रिमूव हो जाते हैं।
फिट प्रो एप से रनिंग काउंट कैसे करें?
इस
एप्लीकेशन से रनिंग काउंट करने के लिए आपको सबसे पहले इंटरनेट डाटा कनेक्शन चालू करना
है और उसके बाद एप्लीकेशन को ओपन करना है। इसके बाद आपको नीचे जो मोशन वाला ऑप्शन दिखाई
दे रहा है, उसी ऑप्शन पर क्लिक करना है।
अब
आपको अपनी स्क्रीन पर स्टार्ट वाली बटन दिखाई देगी, उस पर आपको क्लिक करना है। जैसे
ही आपके द्वारा स्टार्ट वाली बटन पर क्लिक किया जाता है, वैसे ही काउंटिंग की प्रक्रिया
चालू हो जाती है। अब आपको वॉकिंग करना या फिर दौड़ना चालू कर देना है। आपके सभी स्टेप
काउंट किए जाएंगे।
FAQ:
Q:
फिट प्रो ऐप कहां से डाउनलोड करें?
ANS:
गूगल प्ले स्टोर से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं।
Q:
फिट प्रो एप की साइज कितनी है?
ANS:
फिट प्रो एप्लीकेशन की डाउनलोडिंग साइज 35 एमबी की है।
Q:
फिट प्रो एप किस काम आती है?
ANS:
आप इसके द्वारा दैनिक हेल्थ एक्टिविटी पर नजर रख सकते हैं।
Q:
फिटप्रो क्या कर सकता है?
ANS:
एप्लीकेशन के माध्यम से बीएमआई चेक कर सकते हैं, हार्ट रेट चेक कर सकते हैं, रनिंग
डिस्टेंस चेक कर सकते हैं, रनिंग स्पीड चेक कर सकते हैं।
Q:
फिटप्रो एक ब्रांड है?
ANS:
जी हां
CONCLUSION:
हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको जानकारी दी कि
“फिट प्रो एप्लीकेशन क्या है” और “फिट प्रो एप्लीकेशन काम कैसे करती
है”। अगर आप अपनी दैनिक हेल्थ एक्टिविटी को चेक करना चाहते हैं या फिर वॉकिंग
डिस्टेंस को चेक करना चाहते हैं तो आपको इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना चाहिए। यह एप्लीकेशन
अपनी हेल्थ पर नजर बनाकर रखने में आपके लिए सहायक साबित हो सकती है।